कंपनी ऑनर (Honor) ने अपने सबसे खास स्मार्टफोन ऑनर 9ए (Honor 9a) की भारत में लॉन्चिंग का एलान कर दिया है।
ऑनर 9ए स्मार्टफोन को 31 जुलाई के दिन भारत में पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन का टीजर ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर भी लाइव कर दिया गया है।
आपको बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले ऑनर 9ए स्मार्टफोन को रूस में लॉन्च किया था।
कीमत
इस स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। उम्मीद की जा रही है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 10,000 से 15,000 रुपये के बीच होगी। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को बिक्री के लिए अमेजन की प्राइम डे सेल में उपलब्ध कराया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन
ऑनर 9ए स्मार्टफोन में 6.3 इंच का एचडी डिस्प्ले है। साथ ही इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक एमटी6765 चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Magic UI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कैमरा
यूजर्स को ऑनर 9ए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का सेंसर, 5 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी
ऑनर ने इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से डुअल सिम, वाई-फाई, 4जी LTE, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही यूजर्स को इस डिवाइस में 5,000 एमएएच की बैटरी मिली है, जो 37 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करती है।