नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) खाता धारक हैं, तो आपको आने वाले समय में बैंक की ओर से किए जाने वाले कुछ बदलाव को लेकर तैयार रहना चाहिए। ऐसे दो बदलाव जिनके बारे में बैंक ने जानकारी दी है। सबसे पहले, बैंक ने इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग जारी रखने के लिए सभी ग्राहकों से 30 नवंबर तक बैंक खातों के साथ अपने मोबाइल नंबर को जोड़ने के लिए कहा है। दूसरा, एसबीआई ने सभी ग्राहकों से 31 दिसंबर से पहले ईएमवी चिप के साथ अपने एटीएम डेबिट कार्ड को बलदने के लिए कहा है। बैंक ने कहा है कि जिस खाताधारक का मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर नहीं होगा वे एसबीआई के इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक, अगर आप एसबीआई के इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग सुविधा का उपयोग करते हैं, तो आपको 30 नवंबर तक बैंक के साथ अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा। यदि आपने बैंक के साथ अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं कराया है तो, एसबीआई 1 दिसंबर से आपकी इंटरनेट बैंकिंग सुविधा को बंद कर देगा।
बैंकिंग फ्रॉड को देखते हुए आरबीआई ने 31 दिसंबर के पहले सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीई) के ग्राहकों को अपने पुराने कार्ड को बदलकर EMV चिप वाला डेबिट कार्ड लेने को कहा है। बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नए कार्ड लिए ग्राहकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
कैसे करें आवेदन
एसबीआई ग्राहक ईएमवी कार्ड के लिए बैंक के होम ब्रांच जा सकते हैं या इसके अलावा, ग्राहक चाहे तो इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी इस कार्ड को बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करके ई-सर्विसेज टैब पर एटीएम कार्ड सर्विस क्लिक करें इसके बाद आगे के दिशानिर्देशों का पालन करें। एसबीआई के मुताबिक, EMV चिप कार्ड पर सालाना मेंटेनेंस का कोई चार्ज नहीं देना होगा।
Comments are closed.