लखनऊ- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लखनऊ में 60 हजार करोड़ की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इतने बड़े निवेश की परियोजनाओं को धरा पर उतारने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही उनके सभी अफसरों कोभी बधाई दी।
यूपी इन्वेस्टर्स समिट के 5 महीने बाद ही इतना बड़ा निवेश होना बड़ा काम है कोई छोटा काम नहीं मैं इसके लिए सभी को बधाई देता हूं। साठ हजार करोड़ को कम ना समझे। हम एक ऐसी व्यवस्था खड़ी करना चाहते हैं जहां किसी प्रकार के भेदभाव की गुंजाइश ना हो। आज का आयोजन यूपी पर बढ़ते भरोसे का प्रतीक है।
मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब नीयत साफ हो और इरादे नेक हों तो किसी के साथ खड़े होने में डर नहीं लगता। जो आरोप लगाते हैं, उनकी मंशा साफ नहीं होती है और वे पर्दे के पीछे मुलाकात करते हैं। अमर सिंह जी को सब पता है कि कौन उद्योगपति किसके कदमों में दंडवत रहते थे। जिसकी नीयत साफ है उसको किसी के साथ तस्वीर खिंचाने में कोई डर नही होता। महात्मा गांधी को बिरलाजी के साथ खड़े होने में कभी संकोच नहीं हुआ। वे उनके घर जाकर रुकते थे।
देश की लिए कारोबारी जरुरी
देश में कारोबारियों की अहम भूमिका होती है। हम उन्हें चोर-लुटेरे कहेंगे, ये कौन सी संस्कृति है। लेकिन जो गलत काम करेंगे, उन्हें देश छोड़ना पड़ेगा या जेल जाना होगा। जैसे एक मजदूर, किसान और जनता की भागीदारी होती है वैसे ही देश के उद्योगकारों की देश को बनाने में अहम भूमिका रहती है।क्या हम उन्हें अपमानित करेंगे? चोर, लूटेरे कहेंगे?
पीएम मोदी ने कहा कि मैं यूपी से सांसद हूं यूपी के लोगों का मेरे ऊपर हक़ है, मैं यूपी आता नहीं हूं मैं यूपी का ही हूँ। यहां मौजूद आप सभी को और तमाम निवेशकों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि अभी तो शुरुआत है। आप राष्ट्र निर्माण की एक महत्वपूर्ण इकाई हैं और आपके संकल्प, देश के करोड़ों नौजवानों को सपनों से भी जुड़े हुए हैं। एक योजना का दूसरी योजना के सीधा लिंकअप है डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया इसका ज्वलंत उदाहरण है। मोबाइल फोन इतने सस्ते हुए क्योंकि भारत में मोबाइल फोन का मैन्युफैक्चर बड़ी तेजी से हो रहा है। आज हम विश्व में दूसरे नंबर पर हैं। अभी तो यह शुरुआत है हमें और तेज गति से दौड़ता है तभी समृद्धि की ओर बढ़ पाएंगे। हम ऐसा भारत देखना चाहते है कि जहाँ केंद्र और राज्य में गैप न हो, अटल जी ने यह सपना देखा था, उन्होंने कहा था कि सड़कें हाथों की लकीरों की तरह हैं जो भविष्य तय करती हैं। बिजली पर इस सरकार का बहुत बड़ा फोकस है, सरकार सोलर एनर्जी पर ध्यान दे रही है, उत्तर प्रदेश इसके लिए बड़ा काम कर रहा है मौसम की मेहरबानी खेती और अर्थव्यवस्था के लिए उम्मीदों भरी है।
मोदी ने ली मंत्री की चुटकी
पीएम मोदी ने औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना की चुटकी लेते हुए कहा की, वो बहुत संकोच से कह रहे थे कि 60000 करोड़ का निवेश हुआ है। यह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी नहीं रिकॉर्ड ब्रेकिंग सेरेमनी है। इतने कम समय में प्रक्रिया को सरल कर इतना बड़ा निवेश करना बड़ी बात है। मैं भी बहुत लंबे अरसे तक मुख्यमंत्री रहा हूं उद्योगिक गतिविधियों से जुड़ा रहा हूं यह कम नहीं है।
Comments are closed.