केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के स्कूलों में चालू शैक्षणिक सत्र में तीन प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड परीक्षाएं मई में कराए जाने से स्कूलों ने एक अतिरिक्त प्री-बोर्ड कराने का निर्णय लिया है। इससे परीक्षार्थियों की तैयारी अच्छे से हो जाएगी। आखिरी प्री-बोर्ड फरवरी व मार्च में प्रस्तावित है। परीक्षा में स्कूलों में कराने पर जोर दिया जा रहा है, जिससे परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार हो जाएं।
सीबीएसई के शहर समन्वयक और सुमीत राहुल गोयल मेमोरियल स्कूल के प्रधानाचार्य रामानंद चौहान का कहना है कि इस बार तीन प्री-बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा की तारीख घोषित होने से पहले मार्च में परीक्षा की संभावना को देखते हुए तैयारी कराई जा रही थी। पाठ्यक्रम लगभग पूरा हो गया है। प्री-बोर्ड से परीक्षार्थियों को अपनी तैयारी को परखने का मौका मिलेगा। कमियां दूर कर सकेंगे। आखिरी प्री-बोर्ड प्रायोगिक परीक्षा के बाद मार्च में कराई जाएगी।