मुंबई। विक्की कौशल स्टारर फिल्म उरी- सर्जिकल स्ट्राइक ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का जो जबरदस्त धावा बोला है । धुआंधार कमाई के बाद ये फिल्म साल 2019 की पहली हिट बन गई गई है। उरी को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है । फिल्म ने आठ करोड़ 20 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी। फिल्म की कुल कमाई अब 55 करोड़ 87 लाख रूपये हो गई है। इस शानदार प्रदर्शन के बाद विक्की कौशल की ये फिल्म इस हफ़्ते 70 करोड़ के आंकड़े को पार कर जायेगी इसकी पूरी उम्मीद है।
उरी 2016 में इंडियन आर्मी के द्वारा पाकिस्तानी आतंकवादी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है जो उरी बेस कैंप में भारतीय सैनिकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले का बदला था। इस ऑपरेशन टीम का नेतृत्व विहान सिंह शेरगिल (विक्की कौशल) कर रहा है, जो देशभक्ति और व्यक्तिगत कारणों से प्रेरित है।इस फिल्म में परेश रावल देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के रोल में हैं। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया। सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर कैसे आतंकियों के बेस को तबाह किया था, उरी में यही दिखाया गया l दस से 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग सर्बिया में हुई है ।
मेजर की भूमिका में विक्की कौशल शानदार हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से भूमिका में फिट होने के लिए खुद को उभारा है और वे इस रोल में एकदम सही लग रहे हैं।यामी और कीर्ति के पास करने के लिए बहुत कुछ नहीं है, लेकिन उनके द्वारा निभाए जाने वाले पात्रों में वे एकदम फिट बैठती हैं।
Comments are closed.