• Thu. Sep 19th, 2024

    जयपुर में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, सुरंग में मिले 17 बोरे

    राजस्थान में इनकम टैक्स विभाग की एक ऐसी कार्रवाई चल रही है, जिसमें अब तक करीब 1400 करोड़ रूपये की अघोषित आय का पता चल चुका है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे नए चौंकाने वाले खुलासे भी हो रहे हैं। तीन अलग-अलग लोगों पर चल रही यह कार्रवाई कितनी बड़ी होगी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें 200 से ज्यादा इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी पिछले 4 दिनों से छापेमारी में लगे हुए हैं, लेकिन अभी भी यह पूरी होने का नाम नहीं ले रही है। यहां तक कि एक सुरंग से 550 करोड़ रूपये के एंटीक आईटम के साथ अल्फा-न्यूमेरिक सीक्रेट कोड के भारी पैमाने पर डिजिटल दस्तावेज भी जब्त हुए हैं। जिन्हें अब डिकोड करने की कोशिश चल रही है।   

    इनकम टैक्स विभाग की इस साल की जयपुर में चल रही कार्यवाही के खुलासे ने सभी को चौंका दिया है। यह छापा पिछले चार दिन से तीन कारोबारी समूहों के विभिन्न ठिकानों पर मारे गए। जिसमें ऐसे चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं जिसे सुनकर आप भी हैरत में रह जाओगे। जिन तीन जगहों पर कार्यवाही हुई, उनमें से एक जगह जयपुर के आमेर इलाके के सिल्वर एंड आर्ट पैलेस भी है। इसकी इस इमारत को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस कदर के गोरखधंधे से यहां कारोबार चल रहा होगा। 

    Share With Your Friends If you Loved it!