• Sat. Nov 23rd, 2024

    चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन

    चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. मैच पर इंग्लैंड की पकड़ मजबूत है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट के दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में 578 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दम दिखाया और भारत की पारी को 337 रनों पर समेट दिया.चेन्नई टेस्ट से जुड़े हर अपडेट के लिए पेज पर बने रहें.

    लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है. आर अश्विन जिस तरह नई गेंद से स्पिन करा रहे उससे इंग्लैंड की राह आसान नहीं रहने वाली है. इंग्लिश बल्लेबाजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कप्तान कोहली ने दोनों छोर से स्पिनर्स को लगा रखा है. एक ओर से अश्विन तो दूसरे छोर से नदीम गेंदबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 6-1 है.

    चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है. लंच तक इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 1 रन बनाए हैं. आउट होने वाले बल्लेबाज बर्न्स रहे. उन्हें अश्विन ने आउट किया.

    दूसरी पारी में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है. भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत आर अश्विन ने की. उन्होंने पारी की पहली ही गेंद पर विकेट लिया. अश्विन ने बर्न्स को अजिंक्य रहाणे के हाथों आउट किया.

    टीम इंडिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमट गई है. जसप्रीत बुमराह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्हें एंडरसन ने आउट किया. इंग्लैंड को 241 रनों की लीड मिली है. उसने भारत को फॉलोऑन नहीं दिया है. टीम इंडिया की ओर से पंत ने सबसे ज्यादा 91 रन, सुंदर ने नाबाद 85, पुजारा ने 73 और अश्विन ने 31 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से बैस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. वहीं एंडरसन, लीच और आर्चर ने 2-2 विकेट लिए.

    टीम इंडिया को नौवां झटका लगा है. ईशांत शर्मा 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें जेम्स एंडरसन ने पोप के हाथों आउट किया. एंडरसन का चेन्नई टेस्ट में ये पहला विकेट है. इंडिया का स्कोर 323-9 है. 

    Share With Your Friends If you Loved it!