• Sat. Nov 23rd, 2024

    IND vs ENG 2nd Test: जीत से सिर्फ तीन विकेट दूर भारत

    चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन है। भारतीय टीम जीत की दहलीज पर खड़ी है। इंग्लैंड के तीन विकेट लेते ही विराट सेना चार मैच की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर लेगी तो अंग्रेजों को अभी भी 366 रन बनाने हैं। कप्तान जो रूट अकेले संघर्ष कर रहे हैं।

    हले सत्र में 29.3 ओवर फेंके गए जिसमें इंग्लैंड 63 रन बना पाया और उसके चार विकेट भी गिरे। 482 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड सात विकेट खोकर सिर्फ 116 रन ही बना पाया है। कप्तान जो रूट 33 रन बनाकर अकेले संघर्ष कर रहे हैं। मेहमानों को जीत के लिए दो सेशन और एक दिन में 366 रन और चाहिए।

    बेन फोक्स का शिकार कर कुलदीप ने अपना पहला और इंग्लैंड को सातवां झटका दिया। 48.3 ओवर में फोक्स ने मिडविकेट पर खड़े अक्षर पटेल की ओर दे मारी, जिसे कैच करने में उन्होंने कोई गलती नहीं की।

    करीबन दो साल बाद पहला टेस्ट खेल रहे कुलदीप यादव अपना पहला विकेट लेते, लेकिन जो रूट के स्विप शॉट पर सिराज कैच लपक न सके और आसान मौका गंवाया।

    अक्षर पटेल ने ओली पोप को जाल में फंसाया और अपना तीसरा शिकार किया। स्विप मारने के प्रयास में आउट हुए, गलत गेंद चुनी और शॉट हवा में गया, जिसे लपकने में इशांत शर्मा ने कोई चूक नहीं की। पोप 12 रन बनाकर आउट। 44 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर: 111/6

    इस पिच पर कुलदीप जैसे कलाई के स्पिनर काफी प्रभावी हो सकते हैं, लेकिन कप्तान कोहली उनसे गेंदबाजी कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। अगर ओवर नहीं देना था तो प्लेइंग इलेवन में शामिल ही क्यों किया? जैसे कई सवाल सोशल मीडिया पर तैर भी रहे हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!