• Sun. Jan 19th, 2025

    भारत के लिए समाधान बनाने के साथ उत्कृष्ट संस्थान तैयार करने पर ध्यान दे आईटी उद्योग

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नैस्कॉम टेक्नॉलॉजी एंड लीडरशिप फोरम (एनटीएलएफ) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे हैं। इस वर्ष के आयोजन का विषय है, ‘शेपिंग द फ्यूचर टूवार्ड्स ए बेटर नॉर्मल’। इसमें 30 से अधिक देशों के 1600 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया है और इस तीन दिन के आयोजन के दौरान 30 उत्पाद दिखाए जाएंगे। यहां पढ़े इससे जुड़े सभी अपडेट्स…

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोरम में आगे कहा कि हमें तकनीकी और एआई की मदद से कृषि और स्वास्थ्य और कल्याणकारी सेक्टर की मदद करनी चाहिए। इसके अलावा शिक्षा और कौशल विकास के संबंध में जनता से जुड़े समाधान प्रदान करने की जरूरत है। अटल इंक्यूबेशन सेंटर से लेकर अटल टिंकरिंग लैब तक, भारत आज स्कूल और कॉलेज में तकनीकी की संस्कृति का निर्माण कर रहा है।

    प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि हमारे इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट्स हों या गरीबों के घर, हर प्रोजेक्ट्स की जियो टैगिंग की जा रही है, ताकि वो समय पर पूरे किए जा सकें। यहां तक कि आज गांवों के घरों की मैपिंग ड्रोन से की जा रही है, टैक्स से जुड़े मामलों में भी ह्यूमेन इंटरफेस को कम किया जा रहा है।

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले साल में आईटी इंडस्ट्री की ओर से जो प्रोडक्ट और सॉल्यूशन विकसित किए गए वो अब शासन का हिस्सा बन गए हैं। विशेष तौर पर डिजिल इंडिया मिशन में तकनीकी ने आम आदमी को सशक्त बनाया है और सरकार से उसे प्रत्यक्ष तौर पर जोड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि पिछले तीन से चार सालों में भारत में डिजिटल ट्रांजैक्शन में तेज उछाल आया है। जितना ज्यादा डिजिटल ट्रांजैक्शन होगा, उतना ही कम भ्रष्टाचार और कालाधन सामने आएगा।

    Share With Your Friends If you Loved it!