• Fri. Sep 20th, 2024

    चुनावी हलचल Live : बंगाल भाजपा कमिटी की बैठक जारी, दिलीप घोष ने ममता बनर्जी की चोट पर कसा तंज

    खास बातें

    इस महीने के अंत में चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। चुनावों से पहले राजनैतिक पार्टियों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है। एक तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को अस्पताल से छुट्टी से मिल गई है तो आज बंगाल में केंद्र सरकार को घेरने किसान नेता राकेश टिकैत नंदीग्राम और कोलकाता से रैली करेंगे।

    वहीं बंगाल भाजपा कोर कमिटी थोड़ी ही देर में बैठक करेगी, इस बैठक में बचे हुए उम्मीदवारों के नामों का एलान किया जाएगा। इसके अलावा केरल में कांग्रेस आज अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। विधानसभा चुनावों को लेकर आज दिनभर में क्या उथल-पुथल रहेगी, इससे जुड़ सभी अपडेट्स आप यहां पढ़िए…

    • ममता के ‘विसर्जन’ के लिए तैयार है जनता – दिलीप घोष

    बंगाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने बैठक से पहले कहा कि पार्टी ने दो चरणों के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर फैसला ले लिया है। आज बैठक में अगले तीन चरणों के चुनाव में उतारे जाने वाले उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की जाएगी। दिलीप घोष ने आगे कहा कि बंगाल के लोग ममता के विसर्जन के लिए तैयार हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!