पुलवामा आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर कई सारे गंभीर आरोप लगाए हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और आरोप लगाया कि सत्ता बचाने के लिए वह जवानों की शहादत और राजधर्म भूल गए।
कांग्रेस ने मोदी-शाह को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये जोड़ी आतंकवाद पर राजनीति करने में माहिर है।
सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस 14 फरवरी (पुलवामा आतंकी हमला) से शहीदों के सम्मान में मौन है, लेकिन मोदी-शाह उसपर भी राजनीति कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब देश शहीदों के टुकड़े चुन रहा था, तब प्रधानमंत्री नौका विहार कर रहे थे।
उन्होंने सवाल उठाया कि 44 जवानों की शहादत के बाद क्या देश में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित नहीं हो सकता था?
इसके साथ ही जवानों की शहादत पर राष्ट्रीय शोक की घोषणा न किए जाने पर भी कांग्रेस ने मोदी सरकार की आलोचना की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पुलवामा हमले में जवानों की शहादत की राष्ट्रीय शोक की घोषणा नहीं की, ताकि सरकारी खर्च पर होने वालीं राजनीति सभाएं रुक न जाएं।
उन्होंने भाजपा के मंत्री व कार्यकर्ताओं पर भी आरोप लगाया। साक्षी महाराज की एक तस्वीर दिखाते हुए उन्होंने कहा कि जब शहीदों का जनाजा उठ रहा था, उस दौरान भी सांसद साक्षी महाराज हंस रहे थे।
Comments are closed.