• Fri. Nov 22nd, 2024

    Akshay Kumar ने एलओसी से सटे गांव के स्कूल को दिए एक करोड़ रुपए

    Akshay Kumar ने जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले से जुड़ी एलओसी के पास के तूलैल गांव के स्कूल की बिल्डिंग के लिए 1 करोड़ रुपए की राशि दान दी हैंl इस स्कूल का नाम उनके पिता हरि ओम के नाम पर रखा जाएगाl

    Akshay Kumar ने आज का दिन बॉर्डर पर जवानों के साथ मनाया हैl

    इस अवसर पर उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैl उन्होंने कई लोगों की सहायता भी की हैl

    उन्होंने जवानों के साथ काफी समय बितायाl

    अक्षय कुमार ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स या बीएसएफ के जवानों के साथ काफी दिलचस्प समय बतायाl वह उनके साथ डांस भी करते नजर आएl

    अब उन्होंने सीमा पर स्थित एक गांव के स्कूल को एक करोड़ रुपए की राशि देने का निर्णय लिया हैl

    इसके पहले अक्षय कुमार की एलओसी से कई तस्वीरें सामने आई थीl इसमें वह बीएसएफ के जवानों के साथ डांस करते नजर आए थेl

    वहीं एक अन्य फोटो में वह बीएसएफ के जवानों के साथ सीमा से सटे गांव में जाते नजर आए थेl वहीं एक अन्य फोटो में वह बीएसएफ के जवानों के साथ फोटो खींचाते नजर आए थेl

    अक्षय कुमार फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl इसके अलावा वह कई फिल्मों में आर्मी अफसर की भूमिका भी निभा चुके हैंl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl

    अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत करते हैंl अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान भी लोगों की जमकर सहायता की हैl उन्होंने पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपए की राशि दान दी थी।

    Share With Your Friends If you Loved it!