जम्मू के कालूचक मिलिट्री स्टेशन (Kaluchak Military Station) को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश के बाद अब सुंजवा मिलिट्री स्टेशन (Sunjwan Military Station) के पास एक और ड्रोन को देखा गया है.
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने सुंजवा इलाके में तड़के करीब साढ़े तीन बजे एक ड्रोन देखा.
हालांकि सेना ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है.
जम्मू में तीन दिन में तीसरी बार दिखा ड्रोन
जम्मू में सैन्य प्रतिष्ठानों पर तीन दिन में तीसरी बार ड्रोन को मंडराते हुए देखा गया है.
इससे पहले जम्मू के कालूचक मिलिट्री स्टेशन (Kaluchak Military Station) के करीब सोमवार को दो ड्रोन देख गए थे.
हालांकि, सेना की ओर से की गई फायरिंग के बाद दोनों ड्रोन वहां से गायब हो गए थे.
इससे पहले एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से हमला हुआ था.
एयरफोर्स स्टेशन पर हमला
इससे पहले जम्मू के ही एयरफोर्ट स्टेशन को शनिवार रात ड्रोन की मदद से निशाना बनाया गया था, हालांकि यहां हुए दो धमाकों में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.
एनआईए की टीम समेत सुरक्षा एजेंसियां इन धमाकों की जांच में जुटी हैं लेकिन अभी इनके आतंकी हमला होने की पुष्टि नहीं की गई है.
माना जा रहा है कि सीमा पार से इस हरकत को अंजाम दिया गया है.
जानकारों के मुताबिक आतंकी एयर स्टेशन में मौजूद एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर को निशाना बनाना चाहते थे लेकिन वे अपना निशाना चूक गए.
अगर एयरफोर्स की संपत्तियों को नुकसान पहुंचता तो इसे काफी बड़ा हमला माना जा सकता था.
एयरफोर्स स्टेशन से कुछ किलोमीटर दूरी से ही इन ड्रोन को लॉन्च किया गया था.
अलर्ट पर सभी सैन्य ठिकाने
जम्मू-कश्मीर में ड्रोन हमले के खतरे को देखते हुए सेना अलर्ट है और सैन्य ठिकानों चौकसी बढ़ा दी गई है.
जम्मू के अलावा पठानकोट में अहम सैन्य ठिकानों के आसपास कड़ी निगरानी की जा रही है.
बता दें पांच साल पहले पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ था.