भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके महाराष्ट्र की राजनीति छोड़कर केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की कोई संभावना नहीं है।
कुछ अटकलें थीं कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री तथा फिलहाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष फडणवीस को दिल्ली बुलाया जा सकता है।
उन्होंने यहां पत्रकारों द्वारा इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ”ऐसी चर्चा हमेशा होती है।
हमारी पार्टी में हर कोई हमारे नेता (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी के कहे का पालन करता है।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ”हालांकि, जो लोग भाजपा और महाराष्ट्र की राजनीति को समझते हैं, वे जानते हैं कि मेरे राज्य छोड़ने की कोई संभावना नहीं है।”
पार्टी नेता गोपीचंद पडलकर की कार पर कथित हमले के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि इससे संकेत मिलता है कि कुछ लोग पडलकर के काम से परेशान हैं।
BJP में पीएम मोदी लेते हैं सभी फैसले, मैं महाराष्ट्र में निभा रहा हूं जिम्मेदारी- देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम फडणवीस ने कहा कि हमारी भाजपा में सभी फैसले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी करते हैं।
उनका फैसला सभी को मंजूर होता है।
जहां तक महाराष्ट्र की राजनीति का सवाल है तो मुझे पार्टी ने महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता का जिम्मा दिया है, जिसे मैं मजबूती के साथ निभा रहा हूं।
मुझे अभी दिल्ली जाने की कोई जरूरत नहीं है।