Weather News: उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश-भूस्खलन और बादल फटने से भारी तबाही हुई है! साथ ही इन घटनाओं में कई लोगों की जान चली गई है.
इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने कई राज्यों में अगले आने वाले कुछ दिनों में बारिश की संभावना जताई है.
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ बादल फटने से आई तबाही अब तक 7 शव बरामद, 17 लोग बचाए, 19 अभी लापता.
किश्तवाड़ में देर रात तक बढ़ता रहा पानी का स्तर, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में मुश्किल, श्रीनगर और लुधियाना से किश्तवाड़ पहुंचीं 45 बचाव टीमें.
हिमाचल के 6 जिलों के लिए मानसून विभाग का अलर्ट, 48 घंटे हो सकती है भारी बारिश.
हिमाचल में बादल फटने और बारिश से 24 घंटे में कई पर्यटकों समेत 14 लोगों की मौत, घरों और गाड़ियों को भारी नुकसान.
अगले कुछ दिनों में देश के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 30 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 30 जुलाई तक और पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 31 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है.
Weather Update: यूपी में अगले तीन दिन इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान यूपी के कई इलाकों में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 29 जुलाई को अलीगढ़, मथुरा, फिरोजाबाद, कानपुर नगर, कानपुर देहात, हाथरस और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
इसके अलावा शाहजहांपुर और बहराइच और आसपास के इलाकों में बहुत भारी बारिश होने होने की सम्भावना है.
प्रदेश में 31 जुलाई तक कहीं भारी तो कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश होने का अनुमान है.
Weather विभाग के मुताबिक, शुक्रवार 30 जुलाई को आगरा, फिरोजाबाद, प्रयागराज, प्रतापगढ़, हमीरपुर, आसपासके इलाकोंमें भारी बारिश हो सकती है.
जबकि महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, मथुरा, श्रावस्ती, बलरामपुर और आसपास के इलाकों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.
शनिवार 31 जुलाई को प्रयागराज, चित्रकूट, संत रविदास नगर, वाराणसी, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोण्डा, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं.
जबकि सोनभद्र व चंदौली और आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है.
जम्मू में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है.
जुलाई माह के अंत तक भारी बारिश होने का अनुमान है.
जिसके चलते किश्तवाड़ अधिकारियों ने जलाशयों के निकट रहने वाले, फिसलन वाले क्षेत्रों लोगों से सतर्क रहने को कहा है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है.
जिससे नदियों और नालों में जल स्तर बढ़ सकता है, उनके निकट रहने वाले लोगों लिए खतरा हो सकता है.’
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 30 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में रुक-रुककर भारी बारिश जारी रहेगी.