Abhinandan Varthanam पाकिस्तान आर्मी की ओर से बंदी बनाए गए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की आज वतन वापसी हो रही है। भारत के आक्रामक रुख के बाद पाकिस्तान ने यह फैसला लिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद में विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई का एलान किया।
जब अभिनंदन के माता पिता चेन्नई से दिल्ली पहुंचे तो फ्लाइट में मौजूद सभी लोगों ने उनका ताली बजाकर स्वागत किया, दिल्ली से वो सीधा फ्लाइट से अमृतसर के लिए निकल गए। इस बहादुर जवान का स्वागत करने के लिए पहुंच गए हैं। लोग ढोल नगाड़े लेकर उनका स्वागत करने को तैयार हैं। पूरा देश विंग कमांडर का उनकी बहादुरी के लिए ‘अभिनंदन’ कर रहा वाघा बॉर्डर के रास्ते आज दोपहर करीब दो बजे पाकिस्तान से एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वतन वापस लौट रहे हैं। बताया जा रहा है कि विंग कमांडर को लेने एयरफोर्स अफसरों की एक टीम बॉर्डर जाएगी।
इमरान खान ने बार-बार कहा कि उन्होंने लगातार पीएम मोदी से तनाव कम करने और वार्ता करने की अपील की है। इन कोशिशों के तहत ही पाकिस्तान गुडविल मैसेज देते हुए भारतीय पायलट को रिहा कर देगा। पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त ने विंग कमांडर की सकुशल रिहाई के लिए सभी तरह की कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है। आगे की कार्रवाई के लिए पाकिस्तान विदेश विभाग अपना बयान जारी कर सकता है।
- 36 साल के विंग कमांडर अभिनंदन भारतीय उच्चायोग के अफसर के साथ आएंगे।
- भारतीय पायलट को बिना शर्त छोड़ने पर मजबूर हुआ पाकिस्तान, दुनिया भर में अलग-थलग पड़ा।
- गुरुवार को दिनभर सौदेबाजी की कोशिश करता रहा पाकिस्तान, शाम को पीएम इमरान खान का एलान।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- एक ‘पायलट’ प्रोजेक्ट पूरा हुआ, अभी रियल करना है।
Comments are closed.