• Fri. Nov 22nd, 2024

    राणे बनाम शिवसेना की जंग, शिवसेना सांसद संजय राउत की सुरक्षा बढ़ाई गई

    मुंबई

    महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और शिवसेना के बीच शुरू हुई राजनैतिक जंग कम नही हो रही है.

    नारायण राणे मामले में बयानबाजी को लेकर राउत और नारायण राणे में तल्खी बढ़

    गई थी जिसके बाद राणे ने राउत को कोर्ट में देख लेने की बात कही थी.

    संजय राउत ने सामना अखबार में नारायण राणे को छेदवाला गुब्बारा बताया था जिसको लेकर राणे और उनके बेटों ने काफी नाराजगी जताई थी.

    सामना संपादकीय में संजय राउत ने नारायण राणे को छेदवाला गुब्बारा बताया था जिसमे भाजपा जबरन हवा भर रही है. 

    फिलहाल राज्य में दोनों नेताओं के बीच तनातनी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने संजय राउत के घर की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है ताकि दोनों पक्षों के बीच बात न बढ़े.

    इस फैसले के बाद डीसीपी और एडिशनल कमिश्नर ने आज व्यक्तिगत रूप से संजय राउत के विक्रोली हाउस में जाकर सुरक्षा का जायजा लिया और और राज्य सरकार के विभाग को सुरक्षा बढ़ाने का सुझाव दिया.

    Political Battle:

    गौरतलब है केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था और इसके बाद नाराज शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नारायण राणे के खिलाफ नासिक, पुणे, रायगढ़ और ठाणे जिलों में मुकदमे दर्ज कराए.

    वहां केन्द्रीय मंत्री राणे को गिरफ्तार किया गया था.

    हालांकि उन्हें कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया था। यही नहीं राज्य भर में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नारायण राणे के खिलाफ प्रदर्शन किए और भाजपा के कार्यालयों पर जमकर तोड़फोड़ की.

    Share With Your Friends If you Loved it!