• Mon. Dec 23rd, 2024

    Rajasthan: जयपुर के चाकसू में दर्दनाक सड़क हादसा, 5 घायल

    राजस्थान में रविवार को आयोजित होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) से पहले एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जयपुर स्थित चाकसू में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 6 छात्रों की मौत हो गई है जबकि 5 अन्य घायल हो गए।

    शनिवार सुबह NH-12 निमोडिया मोड के पास एक बेकाबू ईको वैन ट्रक में जा घुसी जिससे वैन में सवार 6 छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि पांच अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि वैन में सवार सभी 11 लोग बारां से सीकर REET की परीक्षा देने के लिए जा रहे थे। घायलों को चाकसू के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

    मिली जानकारी के अनुसार वैन में करीब 11 लोग सवार थे। हादसा उस समय हुआ जब ईको वैन बेकाबू होकर ट्रेलर में जा घुसी। घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया।

    शवों को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। ये सभी परीक्षार्थी बारां जिले के आसपास के बताए जा रहे हैं और सीकर में परीक्षा देने के लिए रवाना हुए थे।

    मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

    राजस्थान के मुख्यमंत्री ने हादसे पर शोक प्रकट करते हुए कहा, ‘चाकसू में सड़क हादसे में छह रीट अभ्यर्थियों की मृत्यु दुखद है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख एवं घायलों को 50 हजार रूपए मुआवजा दिया जाएगा।

    मैं सभी अभ्यर्थियों से निवेदन करता हूं कि यात्रा करते हुए सावधानी रखें। तेज गति एवं असावधानीपूर्ण तरीके से वाहन ना चलाएं। यथासंभव सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। कोई भी परीक्षा आपके जीवन से बड़ी नहीं हो सकती है।’

    Share With Your Friends If you Loved it!