• Mon. Nov 25th, 2024
    कृषि कानून वापस लेने पर अमरिंदर सिंह ने PM को कहा धन्यवाद

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया. अमरिंदर सिंह ने PM को कहा धन्यवाद.

    मोदी सरकार पिछले साल कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए तीन कानून लाई थी. लेकिन कई किसान संगठन इन कानूनों का लगातार विरोध कर रहे थे. 

    Punjab News: अमरिंदर सिंह

    पंजाब में कुछ महीनों के बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहा किसान आंदोलन (Farmer Protest) फिलहाल पंजाब की सियासत का सबसे बड़ा मुद्दा है.

    बीजेपी के साथ नजदीकी बढ़ाने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने भी किसान आंदोलन का मुद्दा उठाया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है. 

    केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों का सबसे ज्यादा विरोध पंजाब में देखने को मिल रहा है.

    अमरिंदर सिंह ने कहा, ”केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना होगा. कृषि कानूनों के विरोध में एक साल से ज्यादा वक्त हो चुका है इस समस्या का समाधान किया जाना चाहिए.

    अमरिंदर सिंह ने आगे कहा, ”अगर इस समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गांव वाले राजनीतिक दलों को प्रचार करने की अनुमति नहीं देंगे. किसान संकट का हल भारत की सरकार को निकालना चाहिए.”

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया.

    मोदी सरकार पिछले साल कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए तीन कानून लाई थी. लेकिन कई किसान संगठन इन कानूनों का लगातार विरोध कर रहे थे.

    उधर, कृषि कानून वापस लेने पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने धन्यवाद कहा. उधर, पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

    सिद्धू बोले- ये सही दिशा में कदम

    नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट किया, काले कानूनों को निरस्त करना सही दिशा में एक कदम. किसान मोर्चा के सत्याग्रह को ऐतिहासिक सफलता मिली.

    आपके बलिदान से यह संभव हुआ है. पंजाब में एक रोड मैप जरिए खेती को पुनर्जीवित करना पंजाब सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. 

    Share With Your Friends If you Loved it!