• Sat. Oct 5th, 2024

    गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस में की शिकायत

    gautam

    भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है.

    गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

    आरोप लगाया गया है कि ISIS कश्मीर की ओर से ये धमकी दी गई है.

    क्रिकेटर से नेता बने पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गौतम गंभीर ने शनिवार (21 दिसंबर) को दिल्ली पुलिस को पत्र लिख कर कथित तौर पर अपनी और परिवार की जान को खतरा बताया है।

    उन्होंने पुलिस को कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।

    उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि वह इस बाबत मामला दर्ज करें और उनकी व उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करे। 

    20 दिसंबर को शाहदरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) को लिखे पत्र में गंभीर ने लिखा, “7 (400) 043 वाले अंतरराष्ट्रीय नंबर से मुझे और मेरे परिजनों को जान से मारने की धमकी मिल रही है।”

     पूर्वी दिल्ली से सांसद गंभीर ने शाहदरा और मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्तों को पत्र लिखकर शुक्रवार को मिली धमकी की शिकायत की है। 

    जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

    गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर की ओर से फोन और ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी

    डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान का कहना है कि गौतम गंभीर के घर दी गई है.

    गौतम गंभीर ने बीती रात ही ये शिकायत दर्ज कराई है. 

    गौतम गंभीर की ओर से आरोप लगाया गया है कि ISIS कश्मीर की ओर से फोन और ई-मेल के जरिए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है.  

    आपको बता दें कि गौतम गंभीर राजधानी दिल्ली की पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद हैं.

    पूर्व में वह भारत के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं, कुछ वक्त पहले ही उन्होंने राजनीति ज्वाइन की

    थी.

    गौतम गंभीर दो वर्ल्डकप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं, 2007 टी-20 वर्ल्डकप और 2011 वर्ल्डकप में बड़े सितारे थे और दोनों ही फाइनल में उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेली थी. 

    Share With Your Friends If you Loved it!