• Sat. Nov 23rd, 2024

    भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के इश्यू में केवल 5% हिस्सा बेचने की तैयारी है। इससे सरकार को 40 हजार से 50 हजार करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। पहले इसमें 10% हिस्सा बेचने की योजना बनाई जा रही थी।

    LIC :लक्ष्य घटाया गया

    दरअसल, सरकार ने चालू वित्तवर्ष में कंपनियों की हिस्सेदारी बेचकर पैसा जुटाने का लक्ष्य घटा दिया है। इसे 78 हजार करोड़ रुपए किया गया है। जबकि पिछले बजट में यह लक्ष्य 1.75 लाख करोड़ रुपए का था। अभी तक सरकार ने केवल 12 हजार करोड़ रुपए ही जुटाए हैं।

    ऐसे में अब 78 हजार करोड़ के लक्ष्य के लिए उसे केवल 60-65 हजार करोड़ रुपए की जरूरत है। LIC के अलावा एक दो और कंपनियों में हिस्सेदारी बिकने से यह लक्ष्य पूरा किया जा सकता है।

    LIC :पांच सालों में सबसे कम लक्ष्य

    वैसे सरकार ने इस बजट में पिछले पांच सालों में सबसे कम पैसा जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसका सीधा मतलब यह हुआ कि सरकार अपनी कंपनियों में कम हिस्सेदारी बेचेगी। चालू वित्तवर्ष यानी अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के बीच सरकार केवल 65 हजार करोड़ रुपए जुटाएगी।

    LIC :मार्च तक इश्यू आने की उम्मीद

    मार्च तक सरकार को उम्मीद है कि LIC का IPO आएगा तो इसका कुल लक्ष्य पूरा तो नहीं होगा फिर

    भी नए लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है एअर इंडिया को इसने जनवरी महीने में बेचने का काम पूरा

    किया है इस आधार पर यह LIC से केवल 50 हजार करोड़ रुपए ही जुटाने का लक्ष्य रखी है

    जो पहले एक लाख करोड़ रुपए था।

    2020-21 में 2.10 लाख करोड़ का लक्ष्य

    इससे पहले 2020-21 में इसने 2.10 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था पर बाद में इसे

    कम करके 32 हजार करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा गया 2019-20 में सरकार ने कंपनियों की हिस्सेदारी बेचकर

    1.05 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा पर इसका लक्ष्य बाद में सुधार कर 65 हजार करोड़ कर दिया

    गया जबकि उसके पहले के साल में इसका लक्ष्य 80 हजार करोड़ रुपए था जिसमें कोई सुधार नहीं किया गया.

    Share With Your Friends If you Loved it!