• Tue. Nov 26th, 2024

    अमेजन और फ्यूचर के बीच डील को लेकर चल रही मुकदमेबाजी को लेकर रिलायंस इंडस्ट्री ने बड़ा फैसला लिया है। RIL ने फ्यूचर ग्रुप के रिटेल स्टोर्स बिग बाजार की कमान अपने हाथ में ले ली है और अपने कर्मचारियों को नौकरियों की पेशकश तक कर डाली है। फ्यूचर, अमेजन के साथ अपने बिजनेस की बिक्री को लेकर अदालत में कानूनी लड़ाई लड़ रही है।

    देश के दूसरे सबसे बड़े रिटेलर फ्यूचर रिटेल लिमिटेड ने अपने अधिकतर ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर का ऑपरेशन्स बंद कर दिया है। कंपनी के अधिकतर स्टोर रविवार को बंद रहे। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज फ्यूचर ग्रुप के टेक ओवर के प्रोसेस में है। देश में फ्यूचर ग्रुप के 1,700 रिटेल स्टोर हैं जिनमें से 200 की कमान अब रिलायंस के हाथों में होगी।

    फ्यूचर रिटेल स्टोर्स के कर्मचारियों को नौकरी देना शुरू किया
    सूत्रों ने कहा कि रिलायंस रिटेल ने उस जगह पर कब्जा करना शुरू कर दिया है|

    जिसमें फ्यूचर रिटेल अपने स्टोर जैसे बिग बाजार को चला रहा है और उन्हें अपने ब्रांड स्टोर से बदल दिया है|

    और फ्यूचर रिटेल स्टोर्स के कर्मचारियों को नौकरी देना और उन्हें रिलायंस रिटेल के पेरोल पर लाना भी शुरू कर दिया है।

    हालांकि अमेजन ने इस पर कोई कमेंट करने से इनकार कर दिया।

    RIL ने फ्यूचर ग्रुप के रिटेल स्टोर्स बिग बाजार की कमान अपने हाथ में ले ली है

    कारोबार जारी रहे इसके लिए कई लैंडलोर्ड ने रिलायंस से कॉन्टैक्ट किया
    अगस्त 2020 में सौदे की घोषणा के बाद कई लैंडलॉर्ड ने रिलायंस से कॉन्टैक्ट किया।

    क्योंकि फ्यूचर रिटेल किराए का पेमेंट नहीं कर पाए।

    जिसकी बाद रिलायंस ने इन लैंडलोर्ड के साथ लीज समझौतों पर हस्ताक्षर किए और इन परिसरों को फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (FRL) को सब-लीज पर दे दिया, ताकि इसका कारोबार जारी रह सके।

    रिलायंस 30 हजार स्टोर कर्मचारियों को फिर से लाएगी
    सूत्रों ने बताया कि ये सभी स्टोर घाटे में चल रहे हैं|

    जिन्हें रिलायंस अपने कब्जे में ले रही है और शेष स्टोर FRL से चलते रहेंगे।

    इस तरह, FRL का घाटा कम हो जाएगा और यह चलता भी रहेगा।

    हालांकि, अब तक रिलायंस रिटेल के अंतर्गत आने वाले स्टोरों की सही संख्या का पता नहीं चल सका है।

    सूत्र के अनुसार, रिलायंस ऐसे जगहों को देखेगी और उनका इस्तेमाल करेगी, ऐसा करने पर रिलायंस लगभग 30 हजार स्टोर कर्मचारियों को फिर से लाएगी।

    Share With Your Friends If you Loved it!