गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर का रविवार 17 मार्च को निधन हो गया।पैंक्रियाटिक कैंसर से पिछले एक साल से जूझ रहे 63 वर्षीय पर्रीकर ने रविवार शाम को अंतिम सांस ली। पर्रीकर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है।
9 नवंबर 2014 से 13 मार्च 2017 तक वह देश के रक्षामंत्री भी रहे। इस दुखद खबर के बाद राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ-साथ बॉलीवुड कलाकारों ने भी शोक व्यक्त किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,गृह मंत्री राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने पर्रीकर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
गोवा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर पर्रीकर के अंतिम संस्कार की तैयारियां हो रही हैं। मनोहर पर्रीकर का पार्थिव शरीर भाजपा कार्यालय में ले जाया जा रहा है। यहां उनका शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा।गोवा के मुख्यमंत्री के निधन के शोक में सोमवार को हाईकोर्ट और जिला अदालतें भी बंद रहेंगी।
Comments are closed.