• Tue. Nov 26th, 2024

    स्पाइसजेट के सिस्टम पर मंगलवार, 24 मई की रात को रैंसमवेयर का अटैक हुआ। इससे उसकी उड़ानों से रिलेटेड ऑपरेशन सुस्त पड़ गए और सुबह की कई उड़ानें प्रभावित हुईं। एयरलाइन ने बुधवार को ट्विटर के जरिये यह जानकारी दी है। स्पाइसजेट के मुताबिक स्पाइसजेट के सिस्टम में बीती रात रैंसमवेयर अटैक की कोशिश हुई हैं और इससे आज सुबह की कुछ फ्लाइट्स लेट हो गईं।

    पिछले हफ्ते भी स्पाइसजेट फ्लाइट दिल्ली में रोकी गई

    पिछले हफ्ते भी स्पाइसजेट फ्लाइट को दिल्ली में रोका गया था, इसके पीछे की वजह एविएशन कंपनी का एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को पेमेंट नहीं करना बताया गया था। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा था कि डेली होने वाले पेमेंट में देरी होने से सॉफ्टवेयर में टेक्निकल खराबी आई थी। इसके बाद प्लेन का ऑपरेशन नॉर्मल हो गया था। बता दें कि AAI ने 2020 में स्पाइसजेट को कैश एंड कैरी के आधार पर प्लेन के ऑपरेशन की अनुमति दी है क्योंकि विमान अपना पुराने बकाए का पेमेंट समय पर नहीं कर रहा था।

    जल्द ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू होने की उम्मीद

    कुछ दिन पहले ही स्पाइस जेट ने बताया था कि उसे अपने प्लेन्स में जल्द ही ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा शुरू होने की उम्मीद है। उसकी वेबसाइट के मुताबिक, एविएशन कंपनी केफ्लीट में 91 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें 13 मैक्सप्लेन और 46 पुराने वर्जन के बोइंग 737 एयरक्राफ्ट हैं।

    क्रेडिट सुइस से चल रहे विवाद का भी निपटारा हुआ

    स्पाइसजेट ने बुधवार को कहा कि उसने स्विटजरलैंड की कंपनी क्रेडिट सुइस के साथ चल रहे विवाद में समझौता और सहमति शर्तों पर हस्ताक्षर किए हैं और निष्कर्ष निकाला है। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि 23 मई को हुए समझौते और सहमति की शर्तों को भी अंतिम आदेश के लिए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दायर किया गया था।

    Share With Your Friends If you Loved it!