• Wed. Nov 6th, 2024

    Airtel ने दिया झटका, अपने रिचार्ज प्लान से हटाई यह बड़ी सर्विस, नहीं देख पाएंगे फिल्में

    एयरटेल (Airtel) कंपनी ने अपने अधिकतर प्रीपेड प्लान में मिलने वाले Amazon Prime Video मोबाइल एडिशन ट्रायल को हटा दिया है।

    कंपनी साल 2021 से Airtel Thanks बेनिफिट्स के तहत यह सुविधा देती आ रही थी।

    भारती एयरटेल ने यूजर्स को झटका दिया है।

    कंपनी ने अपने अधिकतर प्रीपेड प्लान में मिलने वाले Amazon Prime Video मोबाइल एडिशन ट्रायल को हटा दिया है।

    कंपनी साल 2021 से Airtel Thanks बेनिफिट्स के तहत यह सुविधा देती आ रही थी।

    रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को अमेजन प्राइम मोबाइल का एक महीना का ट्रायल मुफ्त में दिया जाता था।

    जिसके जरिए यूजर्स फिल्मों, वेब सीरीज और टीवी शो का मजा ले पाते थे। 

    इन प्लान से हटा प्राइम वीडियो ट्रायल 


    टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, अब सिर्फ एयरटेल के दो प्रीपेड प्लान रह गए हैं, जिनमें अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल ए़डिशन का फ्री ट्रायल दिया जा रहा है।

    इन प्लान की कीमत 359 रुपये और 108 रुपये है।

    ध्यान देने वाली बात है कि इस सुविधा का इस्तेमाल सिर्फ मोबाइल पर ही किया जा सकता है, और एक यूजर को सिर्फ एक ही बार ट्रायल मिलता है। 

    359 रुपये के प्लान में आपको 28 दिनों के लिए रोज 2 जीबी डेटा दिया जाता है।

    इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं।

    प्लान में फ्री हैलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, और Xtreame मोबाइल पैक के साथ 28 दिनों के लिए प्राइम वीडियो फ्री ट्रायल दिया जा रहा है। 

    जबकि 108 रुपये का प्लान एक डेटा पैक है। इस पैक की वैलिडिटी आपके वर्तमान प्लान पर निर्भर करेगी।

    प्लान में सिर्फ 6 जीबी डेटा मिलता है।

    इसके अलावा फ्री हैलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, और 30 दिनों के लिए प्राइम वीडियो फ्री ट्रायल दिया जा रहा है। 

    Share With Your Friends If you Loved it!