पति-पत्नी के बीच आपसी कलह के कई मामले सामने आते हैं (Husband-Wife Fight). लेकिन झारखंड के जामताड़ा जिले में एक मामलू बात पर पत्नी ने अपने पति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. वजह सिर्फ यह थी कि पति ने पत्नी के मेले में जींस पहन कर जाने पर एतराज जताया था. इस पर गुस्साई पत्नि ने पति पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गया. बाद में इलाज के दौरान उसकी धनबाद पीएमसीएच में मौत हो गई. मामले में पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है.
जामताड़ा जिले के जोड़भीटा गांव में जींस पहनने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ. इससे नाराज पत्नि ने पति पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर दिया और उसे लहूलुहान कर दिया. हमले से पति घायल हो गया. मृतक की पहचान आंदोलन टुडू नामक शख्स के रूप में हुई है. आंदोलन की दो साल पहले ही पुष्पा हेंब्रम नामक महिला से शादी हुई थी.घटना के संबंध परिवार के लोगों ने बताया कि बीती रात पुष्पा हेंब्रम जींस पहनकर मेला देखने के लिए गोपालपुर गांव गई थी.
महिला ने घरवालों के सामने कबूला जुर्म
मेले से लौटने के बाद पति ने जींस पहनकर मेला नहीं जाने की बात कही. इसी बात से पुष्पा का गुस्सा बुरी तरह से भड़क गया और उसने पति पर चाकू से ताबरतोड़ वार कर दिए. वही पत्नी ने भी घरवालों के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया है. घटना के संबंध में जामताड़ा के थाना प्रभारी अब्दुल रहमान ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. लेकिन इलाज के दौरान मौत धनबाद में होने के कारण प्राथमिकी वही दर्ज हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
इधर करगली में बेरमो थाना क्षेत्र के सिंहनगर फुसरो निवासी 40 वर्षीय कृष्ण कुमार और 35 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी रविवार को घरेलू विवाद में उलझ गए. मामला मारपीट तक पहुंच गया और दोनों घायल हुए. पड़ोस के हस्तक्षेप से मारपीट को रोका गया. दोनों घायलों का उपचार बेरमो अनुमंडल अस्पताल में किया गया. मामले को लेकर दोनों बेरमो महिला थाना पहुंचे और अपनी बातें रखी. एएसआई सुमेरू हेंब्रम द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.