कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण सीबीएसई ने कक्षा दसवीं और बारहवीं दोनों ही कक्षा की बोर्ड परीक्षा को दो सत्र टर्म-1 और टर्म-2 में बांट कर आयोजित किया था।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम को जारी कर दिया गया है। परिणाम अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिन छात्रों ने इस साल सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में भाग लिया था, वे अपने परिणाम को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम के साथ ही बोर्ड ने टर्म-1 और टर्म-2 की परीक्षा परिणाम के वेटेज की भी घोषणा कर दी है।
CBSE Result 2022: दो टर्म में हुई थी परीक्षा
कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण सीबीएसई ने कक्षा दसवीं और बारहवीं दोनों ही कक्षा की बोर्ड परीक्षा को दो सत्र टर्म-1 और टर्म-2 में बांट कर आयोजित किया था। ऐसा इसलिए किया गया था, क्योंकि कोरोना के प्रकोप में देशभर के स्कूल लंबे समय तक बंद रहे थे। बोर्ड की ओर से टर्म-1 की परीक्षा का आयोजन नवंबर-दिसंबर, 2021 में किया गया था। वहीं, दसवीं और 12वीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल, 2022 से लेकर 15 जून, 2022 तक किया गया था।
CBSE Result 2022: कितना रहा दोनों टर्म का वेटेज?
सीबीएसई की ओर से अब दोनों टर्म की परीक्षाओं के अंकों के वेटेज को अंतिम परिणाम में जोड़ने के विषय में आधिकारिक जानकारी दे दी गई है। बोर्ड ने बताया है कि परिणाम में टर्म-1 की थ्योरी परीक्षा के 30 फीसदी अंक और टर्म-2 के 70 फीसदी अंक जोड़े गए हैं। वहीं, प्रक्टिकल की बात करें तो दोनों टर्म से 50-59 फीसदी अंक परिणाम में जोड़े गए हैं।
क्या थी छात्रों की मांग?
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र मांग कर रहे थे कि उन्हें दोनों टर्मों में से सबसे बेहतर का परिणाम मिले। छात्रों ने इसे लेकर ट्विटर पर #CBSEconsiderBestOfEitherTerms के नाम से हैशटैग भी चलाया था।
CBSE Result 2022: आधिकारिक वेबसाइट पर कैसे चेक करें परिणाम?
- छात्र सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर दिखाई दे रहे 12वीं के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
- यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना रोल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करें और सबमिट करें।
- अब आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- आगे की जरूरत के लिए परिणाम को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकलवा लें