दुनिया के दो कम्युनिस्ट देश, खासकर तानाशाह देश, पूरी धरती के लिए आफत बने हुए हैं। रूस ने यूक्रेन को दबोचने के लालच में दुनियाभर में अनाज और तेल का संकट पैदा कर रखा है। और अब चीन, ताइवान को दबोचने की कोशिश में लगा हुआ है। अगर ताइवान पर हमला होता है तो दुनियाभर की मोबाइल और ऑटो इंडस्ट्री में चिप का संकट खड़ा हो जाएगा जो कि सबसे बड़ा होगा।
दरअसल दुनिया के 90 प्रतिशत एडवांस सेमी कंडक्टर ताइवान में ही बनाए जाते हैं। पिछले साल ताइवान ने 118 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट सिर्फ सेमी कंडक्टर कैटेगरी में किया था। TSMC यानी ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी दुनिया की सभी बड़ी कंपनियों जिनमें एप्पल, एएमडी, एनवीडिया, एआरएम शामिल हैं, को चिप सप्लाई करती हैं।