• Sat. Nov 23rd, 2024

    दिल्ली में कोरोना का कोहराम शुरू, 24 घंटे में 2700 से अधिक नए मरीज, 6 की मौत; एक्टिव केस 8800 के पार

    राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी ने फिर कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। हालात दिन-प्रतिदिन चिंताजनक होते जा रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 14.38% पर सकारात्मकता दर के साथ 2700 नए मामले सामने आए और 06 मौतें हुईं। अब यहां एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 8800 के पार पहुंच गई है।

    दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 2,726 नए मामले सामने आए और छह मरीजों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर 14.38 प्रतिशत रही। राजधानी में लगातार नौंवे दिन संक्रमण के 2,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

    स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि गुरुवार को सामने आए नए मामलों के बाद शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,78,266 हो गई। वहीं, इसी अवधि में छह और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 26,357 हो गई। दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 2,146 नए मामले सामने आए थे और आठ मरीजों की मौत हो गई थी, जो लगभग 180 दिन में सबसे अधिक है।

    Share With Your Friends If you Loved it!