दिल्ली और चेन्नई के बीच हुए मुकाबले में मैदान पर गर्माहट छा गई जब तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और चेन्नई के ओपनर बल्लेबाज शेन वॉटसन एक-दूसरे से मैदान पर ही भिड़ गए।इन दोनों के बीच जमकर संवाद हुए और इससे मैच का रोमांच और बढ़ गया। दोनों के बीच हुई ये कहा-सुनी और गंभीर रूप ले लेता अगर अंपायर और दिल्ली के खिलाड़ी उन दोनों को अलग नहीं करते।
2019 आइपीएल के दौरान एक एड में रिषभ पंत लगातार धौनी को चैलेंज करते दिख रहे हैं, जिसमें वो धौनी के साथ टक्कर लेने की बात करते हैं। धौनी इसमें कहते हैं कि तुम्हारी बल्लेबाजी के वक्त विकेट के पीछे मैं ही रहूंगा। वैसे तो रिषभ ने इस आइपीएल सीजन की बेहतरीन शुरुआत की थी और पहले ही मैच में मुंबई के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि, दूसरे ही मैच में अपने घरेलू मैदान दिल्ली में वो चेन्नई के खिलाफ वो कमाल नहीं कर पाए। यानी धौनी का अनुभव पंत पर भारी पड़ा और वो चेन्नई के खिलाफ ज्यादा रन बनाने में कामयाब नहीं रहे।
चेन्नई के खिलाफ रिषभ पंत वैसे तो अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन उन्हें ड्वेन ब्रावो ने अपना शिकार बना लिया। पंत को ब्रावो ने 25 रन पर शर्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट करवा दिया।महेंद्र सिंह धौनी ने दिल्ली के खिलाफ नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को आराम से जीत दिला दी।
फिरोजशाह कोटला में खेले गए लो स्कोरिंग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हार का समाना करना पड़ा। एक समय चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जीत बड़ी ही आसान लग रही थी, लेकिन मैच फिर भी आखिरी ओवर तक गया। सीएसके को 2 गेंद पहले जीत मिली।दिल्ली की कप्तानी युवा श्रेयष अय्यर के कंधों पर है।
Comments are closed.