• Fri. Sep 20th, 2024

    आधे घंटे के लिए धूप में सो गई महिला, प्लास्टिक की तरह सिकुड़ गया माथा

    Video grab of Sirin Murad's sunburnt forehead. See SWNS story SWSCsunburn. A beautician who fell asleep in the sun for 30 minutes was horrified when her forehead skin was left looking like plastic before peeling completely. Sirin Murad, 25, was on holiday in Sunny Beach, Bulgaria, with her family last month [June 1st] when she fell asleep outside in the 21°C sunshine, with no sunscreen on.Sirin woke up from her 30-minute nap by the pool with a slightly sore, red face, but didn’t think much of it and continued relaxing during her time off.The next day, however, was a completely different story - her red face was now extremely sore.

    भारत में लोग टैनिंग हटाने के लिए कई तरह के मेथड्स का इस्तेमाल करते हैं. टैनिंग से स्किन का टोन गहरा हो जाता है. चूंकि भारत में ज्यादातर लोग फेयर कॉम्प्लेक्शन को प्रेफर करते हैं ऐसे में टैनिंग हटाने के लिए कई मेथड्स इस्तेमाल किये जाते हैं. वहीं विदेशों में इसका कॉन्सेप्ट बिलकुल अलग है. वहां लोग पैसे खर्च कर आर्टिफिशियल टैनिंग करवाते हैं. कई लोग बीच के किनारे लेट कर टैनिंग का लुत्फ़ उठाते हैं. लेकिन ब्रिटेन (Britain) में रहने वाली एक महिला को ऐसा करना काफी महंगा पड़ गया.

    छुट्टी में अपनी स्किन को टैन करने के चक्कर में 25 साल की सिरिन मुराद के साथ हादसा हो गया. दरअसल, अपनी छुट्टी में सिरिन बुल्गारिया गई हुई थी. वहां उसने सनी बीच पर अपनी फैमिली के साथ विजिट का प्लान बनाया. सुबह 21 डिग्री सेल्सियस तापमान में वो बिना सनस्क्रीम लगाए धूप में लेट गई. उसे लगा कि पांच मिनट बाद वो उठकर चली जाएगी. लेकिन लेटते ही उसे नींद आ गई. उसकी आंखें आधे घंटे बाद खुली. लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी.

    लाल चेहरे को किया इग्नोर
    लंदन की इस ब्यूटीशियन को लगा था कि पांच मिनट लेटने से उसे अच्छा टैन मिल जाएगा. लेकिन उसकी आंख लग गई और वो आधे घंटे तक बिना सनस्क्रीम के धूप में लेटी रह गई. जैसे ही उसकी आंख खुली वो तेजी से शेड में दौड़ी. लेकिन तब तक तो काफी देर हो गई थी. उसका चेहरा पूरी तरह से लाल हो गया था. उसने उस वक्त इसे हलके में ले लिया और घूमने के लिए चली गई. अगली सुबह उसे असली नुकसान समझ आया.

    प्लास्टिक में बदल गई चमड़ी

    जब अगले दिन सिरिन सोकर उठी तो उसे अपने चेहरे पर थोड़ी झनझनाहट महसूस हुई. आइना देखते ही उसके होश उड़ गए. ना सिर्फ उसका चेहरा जल गया था, बल्कि उसके माथे पर प्लास्टिक जैसी सिलवट आ गई थी. स्किन की हालत इतनी खराब थी कि उसे देखकर कोई भी डर जाता. लेकिन सिरिन ने इसे भी हलके में ले लिया. उसने अस्पताल जाना इग्नोर किया और छुट्टी एन्जॉय करती रही. एल्कीन अगले दिन उसके चेहरे से स्किन बाहर आने लगी. तब जाकर उसने मेडिकल हेल्प ली. अब जब उसके चेहरे से सारी स्किन बाहर आ गई है तो उसने बताया कि उसे ये लुक काफी पसंद आ रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे उसका नया जन्म हुआ हो. हालांकि उसने किसी को भी यूं धूप में बिना सनस्क्रीम के ना जाने की नसीहत दी है.

    Share With Your Friends If you Loved it!