नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Pakistan vs Hong Kong Asia cup 2022: HKG 38 (10.4), PAK 193/2 (20): एशिया कप 2022 के आखिरी ग्रुप मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना हांगकांग के साथ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। इस मैच में हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने मो. रिजवान के नाबाद 78 रन और फखर जमां के 53 रन की मदद से 20 ओवर में 2 विकेट पर 193 रन बनाए।
हांगकांग को जीत के लिए 194 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी के सामने ये टीम 10.4 ओवर में 38 रन पर आलआउट हो गई और बाबर आजम की टीम को 155 रन से जीत मिली। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सुपर चार में जगह बना ली जिसमें भारत, अफगानिस्तान और श्रीलंका पहले से ही पहुंच चुके थे।
हांगकांग की पारी, बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अपने एक ही ओवर में हांगकांग के कप्तान निजाकत खान को 8 रन जबकि बाबर हयात को डक पर बोल्ड करके पाकिस्तान को दोहरा झटका दिया। वहीं इसके बाद यासिम मुर्तजा को दहानी ने सिर्फ दो रन पर आउट करके हांगकांग का तीसरा विकेट गिरा दिया। इसके बाद एजाज खान एक रन तो वहीं किंचित शाह 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हारून अरशत ने 3 रन का योगदान दिया जबकि जीशान अली भी 3 रन पर ही पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान ने चार, मो. नवाज ने तीन, नसीम शाह ने दो जबकि दहानी ने एक विकेट लिया।
पाकिस्तान की पारी, रिजवान व फखर जमां के अर्धशतक
भारत के खिलाफ 10 रन की पारी खेलने वाले बाबर आजम हांगकांग के खिलाफ भी नहीं चल पाए। बाबर ने 9 रन बनाए ही थे कि हांगकांग के गेंदबाज एहसान खान ने उन्हें 9 रन पर अपनी ही गेंद पर कैच लेकर चलता कर दिया। मोहम्मद रिजवान ने 42 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद फखर जमां ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने 41 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 53 रन बनाए और एहसान खान की गेंद पर कैच आउट हो गए।
पाकिस्तान व हांगकांग की टीम में कोई बदलाव नहीं
इस मैच के लिए पाकिस्तान और हांगकांग ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया और सेम टीम के साथ मैदान पर उतरी।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रउफ, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी।