टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 WC 2022) का बिगुल बजने में अब लगभग 1 महीने का समय बाकी है। भारतीय क्रिकेट टीम ने भी इस बार आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए कमर कसना शुरू कर दिया है। 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टी20 क्रिकेट के इस महादंगल की शुरुआत होने वाली है। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है। लेकिन इससे पहले न्यूज़ीलैंड और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को अभ्यास मैच भी खेलने है। इसके मद्देनजर आज यानि 12 सितंबर को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया गया है।
मजबूत है टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम
सबसे पहले बात की जाए टीम इंडिया के चयनित बल्लेबाजों की तो सलामी जोड़ी के रूप में केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नजर आने वाले हैं। हाल ही में दोनों खिलाड़ियों ने एशिया कप 2022 में एक साथ ओपन किया था। इंजरी से लौटने वाले केएल पूरी तरह से लय में नजर नहीं आए थे। सिर्फ आखिरी मैच में उनके बल्ले से 64 रनों की पारी निकली। वहीं रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ एक अर्धशतक जड़कर भरोसा दिलाया है।
नंबर-3 के बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली (Virat Kohli) का खेलना लगभग तय माना जा सकता है। वे एशिया कप 2022 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। इसी टूर्नामेंट में उन्होंने पहला टी20 इंटरनेशनल शतक भी जड़ा है। बल्लेबाजी क्रम में इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक का चयन किया गया है। संभावना है कि प्लेइंग एलेवन में ऋषभ और दिनेश में से किसी एक को मौका मिले।
T20 WC 2022 के लिए भारतीय टीम का 15 सदस्यीय दल
भारतीय टीम: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, युजवेन्द्र चहल, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
अतिरिक्त रक्षित खिलाड़ी – श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर