• Fri. Nov 15th, 2024

    Amit Shah Bihar LIVE: किशनगंज पहुंचे अमित शाह, पूर्णिया में कहा- कभी पीएम नहीं बनेंगे नीतीश कुमार

    Amit Shah in Bihar LIVE: अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर बिहार में हैं। पूर्णिया में अपनी जनसभा में उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार व लालू प्रसाद यादव को जमकर निशाने पर लिया। इसके बाद वे किशनगंज पहुंच चुके हैं।

    केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में गृह मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह (Amit Shah) अपने दो दिवसीय दौरे पर बिहार के सीमांचल इलाके में हैं। उन्होंने पूर्णिया में जनभावना सभा (रैली) को संबोधित किया। अमित शाह ने सभा में कहा कि उनके आने से लालू-नीतीश की जोड़ी को पेट में दर्द हो रहा है। यह भी कहा कि कुटिल राजनीति कर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं। 2025 के विधानसभा चुनाव में भी उनका सूपड़ा साफ हो जाएगा। रैली के बाद अमित शाह किशनगंज में सीमांचल के बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। किशनगंज में नेपाल सीमा पर एसएसबी कैंप भी जाएंगे।

    पांच बजे अमित शाह करेंगे भाजपा नेताओं के साथ बैठक

    किशनगंज पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह हवाई अड्डा से माता गुजरी यूनिवर्सिटी पहुंचे। इस दौरान कई केंद्रीय मंत्री और विधायक का काफिला उनके साथ रहा। सड़क पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। माता गुजरी यूनिवर्सिटी में भाजपा के सांसद, विधायकों और पूर्व मंत्री के साथ बैठक कर रहे हैं। पांच बजे से भाजपा प्रदेश कोर समिति के साथ बैठक करेंगे।

    किशनगंज पहुंचे अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री पूर्णिया में सभा को समाप्‍त कर हवाई मार्ग पर किशनगंज पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्‍वागत किया। जिला प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट हैं। 

    अमित शाह कुछ ही देर मेंं पहुंचेंगे किशनगंज

    सीमांचल दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार की शाम चार बजे पूर्णिया से किशनगंज पहुंचेंगे। पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करने के बाद हवाई मार्ग से किशनगंज के लिए रवाना हो गया। किशनगंज में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हवाई अड्डा से माता गुजरी यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे। जहां चार बजे बिहार भाजपा के सांसदों, विधायकों और पूर्व मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। पांच बजे माता गुजरी यूनिवर्सिटी में ही भाजपा प्रदेश कोर समिति के साथ बैठक करेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।

    • किशनगंज में बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे शाहअमित शाह किशनगंज में बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। वे रात्रि विश्राम किशनगंज में ही करेंगे। अभी वे किशगनंज नहीं पहुंचे हैं।
    • स्‍थानीय भाजपा नेताओं को भी बुलाया हैअमित शाह किशनगंज रवाना हो गए हैं। यहां वे बीजेपी नेताओं के साथ किशनगंज मेडिकल कालेज में बैठक करेंगे। बीजेपी में कई दिग्गज नेताओं के अलावा कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। स्‍थानीय नेताओं को भी बुलाया गया है। उनसे भी वे मंत्रणा करेंगे। 

    पूर्णिया के बाद अब अमित शाह जाएंगे किशनगंज

    पूर्णिया के बाद अब अमित शाह किशनगंज रवाना होंगे। किशनगंज में वे बीजेपी के स्‍थानीय नेताओं के साथ बैठक करेंगे। वहां रात्रि विश्राम कर कल किशनगंज में और कार्यक्रमों में शामिल होंगे। फिर, शाम में पूर्णिया आकर वापस दिल्‍ली लौट जाएंगे।

    Share With Your Friends If you Loved it!