महाराष्ट्र के उरण में स्थित एक बिजली उत्पादन स्टेशन पर रविवार को हुए विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है। यहां विस्फोट होते ही अफरातफरी मच गई। बताया जाता है कि विस्फोट की आवाज दूर तक सुनाई दी। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।
धमाके के बाद फैक्ट्री में लग गई थी आग
वसई के चंद्रपाड़ा इलाके में स्थित विद्युत उपकरण बनाने वाली एक कंपनी में जोरदार धमाका हुआ। घटना में तीन श्रमिक जलकर राख हो गए। आठ अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए है। धमाका इतना जोरदार था कि तीनों मजदूरों की पहचानना भी मुश्किल है। हाइड्रोजन गैस सिलेंडर फटने के बाद भयंकर धमाका हुआ और फैक्ट्री में आग लग गई। गौरतलब है कि प्रदेश में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ज्यादातर मामलों में विस्फोट के बाद आग लगने की खबर सामने आई। आए दिन होने वाले ऐसे हादसों में कई लोगों की मौतें भी हो चुकी हैं। कई लोग इन हादसों की चपेट में आने से घायल भी हो चुके हैं।