• Thu. Dec 19th, 2024

    ICC का मैच फिक्सिंग पर सख्त एक्शन, क्रिकेटर को किया 14 साल के लिए बैन

    इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मैच फिक्सिंग पर कड़ा एक्शन लिया है. आईसीसी ने यूएई के घरेलू क्रिकेटर पर 14 साल के लिए बैन लगा दिया है. इस क्रिकेटर का नाम मेहरदीप छावकार है. इस पर 2019 में यूएई और जिम्बाब्वे के बीच हुई सीरीज और इसी साल कनाडा की GT20 लीग में मैच फिक्स करने के आरोप थे. सुनवाई के दौरान ट्रिब्यूनल ने मेहरदीप को आईसीसी और क्रिकेट कनाडा के एंटी करप्शन कोड के सात उल्लंघन का दोषी पाया. आईसीसी ने एक बयान जारी कर ट्रिब्यूनल द्वारा छावकार को बैन करने की जानकारी दी.

    इससे पहले, आईसीसी ने छावकार से जुड़े इस मामले में यूएई के दो क्रिकेट खिलाड़ियों को एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन के तहत बैन किया था. छावकार बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज, यूएई के कई शीर्ष क्रिकेट क्लब की तरफ से खेल चुके हैं. छावकर ने अपने ऊपर लगे मैच फिक्सिंग के सभी आरोपों से इनकार किया था. उन्हें एक खिलाड़ी को जानबूझकर खराब प्रदर्शन करने के लिए प्रभावित करने के दो मामलों और एंटी करप्शन कोड के दो मामलों के उल्लंघन का दोषी पाया गया.

    Share With Your Friends If you Loved it!