अब भारत में 10,000 रुपये से ज्यादा के 4G स्मार्टफोन नहीं मिलेंगे। Smartphone बनाने वाली कंपनियों के रिप्रजेन्टेटिव्स ने सरकार को आश्वस्त किया है कि धीरे-धीरे 10,000 रुपये और इससे ज्यादा के 4G स्मार्टफोन का प्रोडक्शन बंद किया जाएगा। कंपनियां 5G टेक्नोलॉजी पर शिफ्ट करने को पूरी तरह से तैयार हैं। मंगलवार 11 अक्टूबर को हुई मीटिंग में मोबाइल बनाने वाली कंपनियों के रिप्रजेन्टेटिव्स, दूरसंचार विभाग (DoT), टेलीकॉम ऑपरेटर्स और MeitY के अधिकारी शामिल हुए। इस मीटिंग में 5G कंपैटिबल स्मार्टफोन्स के लिए जल्द 5G सॉफ्टवेयर अपडेट रिलीज करने को लेकर भी चर्चा की गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, मोबाइल ऑपरेटर्स और स्मार्टफोन मेकर्स को सरकार ने कहा कि अगले तीन महीने में 5G स्मार्टफोन के लिए 5G सर्विस सॉफ्टवेयर अपडेट रिलीज करें। इस मीटिंग के बाद एक अधिकारी ने ANI से कहा कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां धीरे-धीरे 10 हजार रुपये या इससे ऊपर के 5G फोन की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं।
भारत में 75 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स
अधिकारी के मुताबिक, भारत में इस समय करीब 750 मिलियन यानी 75 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स हैं, जिनमें 100 मिलियन यानी 10 करोड़ यूजर्स 5G रेडी स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, 350 मिलियन यानी 35 करोड़ यूजर्स के पास केवल 3G/4G कम्पैटिबल स्मार्टफोन हैं। अधिकारी ने मिनिस्ट्री को बताया कि धीरे-धीरे 10 हजार रुपये या इससे ऊपर के 3G/4G स्मार्टफोन का प्रोडक्शन बंद कर दिया जाएगा।