आर्मी डॉग जूम को लेकर दुख भरी खबर है. सर्जरी के बाद हालत गंभीर बनी हुई. लेकिन जूम की स्वास्थ्य में सुधर नहीं होने के चलते गुरुवार को दोपहर 12 बजे मौत हो गई. डॉग जूम के निधन होने की पुष्टि सेना के अधिकारियों की तरह से की गई है.
बता दें कि सर्जरी के बाद आर्मी डॉग जूम की सर्जरी होने के बाद उसे श्रीनगर में सेना के पशु चिकित्सा अस्पताल में मेडिकल टीम के गहन निगरानी में रखा गया था. 12 से पहले आर्मी डॉग जूम की अचानक से तबियत बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया. जूम के निधन के बाद सेना की तरफ से शोक जताया गया है.
इस ‘सैनिक’ की बहादुरी को सलाम
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को रविवार देर रात दक्षिण कश्मीर जिले के तंगपावा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना ने अभियान शुरू किया। इस सर्च अभियान में सेना ने अपने लड़ाकू सिपाही जूम को भी उतारा था जो सेना का हमलावर डॉग है।