• Thu. Dec 19th, 2024

    दीपावली पर मार्केट पर चाइनीज आइटम का कब्जा:भोपाल में 80% लाइट्स चाइनीज, हजार रुपए में मिल रहा झरना, हार्ट और लेजर लाइट

    दो साल बाद एक बार फिर से दीपावली पर भारतीय बाजार में चाइनीज आइटम ने कब्जा कर लिया है। भारत-चीनी सैनिकों के बीच हुए विवाद के बाद लोगों ने चाइनीज आइटम का जोर-शोर से बहिष्कार किया था। हालांकि पिछले साल दिवाली पर इसका असर भी देखने को मिला था। प्रधानमंत्री के देशी आइटम के उपयोग के आह्वान के बाद भी इस बार लाइटिंग और साज-सज्जा के ज्यादातर आइटम चाइनीज ही नजर आ रहे हैं। भोपाल में सजावटी सामग्री का करीब 80% मार्केट पर यही नजर आए रहे हैं।

    व्यापारी संतोष दुबे ने बताया कि दो साल बाद मार्केट में रौनक लौटी है। अभी करीब 80% माल चीनी है। सभी तरह की लाइट और सामान मुख्य रूप से चाइनीज है। भोपाल में मुख्य रूप से चीनी सामान दिल्ली से आता है। कुछ दुकानदार लोकल मार्केट से भी खरीदते हैं। लोग भी भारतीय लाइटिंग का सामान मांगते हैं, लेकिन ज्यादातर चाइनीज आइटम ही पसंद करते हैं।

    हजार रुपए में पूरा घर सजा लो

    अभी मार्केट में कई तरह की लाइटिंग नए-नए तरह से आ रही हैं। इसमें झरना से लेकर ड्रॉप (यानी पानी की बूंदों की तरह) लाइट और लेजर लाइट तक हैं। चाइनीज आइटम होने के कारण यह बहुत सस्ती हैं। सिर्फ हजार रुपए में पूरा घर तरह-तरह की लाइट से सजाया जा सकता है।

    सस्ता और फिनिशिंग अच्छी होती है

    संतोष ने बताया कि चाइनीज आइटम 50 रुपए से शुरू होता है। इतने में 80 फिट की सीरीज मिल जाती है। लोग तीन सीरीज से ही पूरा घर सजा लेता है। यह छोटे घर से लेकर बड़े घर, और गार्डन तक की डिजाइन और जरूरत के अनुसार होते हैं। सस्ते होने के साथ ही इनकी फिनिशिंग अच्छी रहती है। भारतीय सीरीज में 50 रुपए तो कारीगर ले लेगा। 50 रुपए के बल्ब आएंगे। उसे रेडी करो। दो घंटे अलग से लग जाएंगे। इस कारण ग्राहक ज्यादातर चाइनीज सामान ही ले रहा है।

    चाइनीज सस्ता होने के कारण ले रहे

    सामान लेने पहुंचे ग्राहक सुखदेव बोले- चाइनीज आइटम की जो फिनिशिंग होती है, वह भारतीय सामान में नहीं होती है। भारत की अपेक्षा चीनी माल सस्ता रहता है। भारतीय और चीनी दोनों सामान लेते हैं, लेकिन सस्ता होने के कारण चीनी सामान ज्यादा लेते हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!