• Sat. Nov 23rd, 2024

    Chardham Yatra: चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड 46 लाख तीर्थ यात्री पहुंचे, केदारनाथ में घोड़ा-खच्चर से 100 करोड़ की आय

    Chardham Yatra Pilgrim Data : इस साल चारधाम यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है और आय के आंकड़े भी जबरदस्त रहे हैं.

    नई दिल्ली : हिन्दू मान्यताओं के अनुसार जीवन में एक बार चारधाम यात्रा कर पवित्र माना जाता है. इस साल चारधाम यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. केदारनाथ धाम में यात्रियों की अधिक संख्या पहुंचने से घोड़ा-खच्चर से यात्रियों के आवागमन की सुविधा देने वालों ने 100 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है.

    चारधाम पहुंचे 46 लाख से अधिक तीर्थ यात्री
    उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अंतिम पड़ाव में चल रही है. इस बीच बीते दिन केदारनाथ धाम और यमुनोत्री के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं. गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक एवं सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि इस बार की चारधाम यात्रा बहुत ही अच्छी रही. उन्होंने कहा कि कुशल प्रबंधन के चलते इस बार 46 लाख से अधिक तीर्थ यात्री चारधाम की यात्रा करने आए हैं, जो रिकॉर्ड संख्या है.

    यात्रा भाड़े से 211 करोड़ की आय

    बंशीधर तिवारी ने कहा कि इस साल यात्रा से हुई आय ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस बार केदारनाथ धाम और यमुनोत्री यात्रा में तीर्थ यात्रियों से हेली कंपनियों, डंडी-कंडी और घोड़ा-खच्चर यात्रा भाड़े से 211 करोड़ के करीब आय हुई है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में अगस्त तक हमें 40 करोड़ रुपए की आय हुई थी जो नवम्बर की शुरुआत से पहले तक 50 करोड़ पहुंच गई है.

    घोड़े-खच्चर का 100 करोड़ का व्यापार

    बंशीधर तिवारी ने कहा कि तीर्थ यात्रियों को हवाई सेवा उपलब्ध कराने वाली हेली कंपनियों ने लगभग 85 करोड़ का व्यापार किया है. उन्होंने कहा कि घोड़े-खच्चरों का 100 करोड़ से ऊपर का व्यापार हुआ है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा के लिए 8994 घोड़ा-खच्चर रजिस्टर्ड हैं. वहीं, यमुनोत्री में लगभग 21.75 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ है.

    Share With Your Friends If you Loved it!