• Fri. Nov 22nd, 2024

    बढ़ते प्रदूषण पर केजरीवाल सरकार का फैसला, दिल्ली में कल से बंद होंगे प्राइमरी स्कूल

    दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने शनिवार से प्राइमरी स्कूल बंद करने का फैसला किया है. इसके अलावा 5वीं क्लास से ऊपर की कक्षाओं की आउटडोर एक्टिविटीज बंद होंगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऑड ईवन लागू करने पर भी विचार किया जा रहा है. 

    ‘पंजाब में पराली जल रही है’

    केजरीवाल ने कहा, ‘पंजाब में पराली जल रही है हम मानते हैं. मगर इसके लिए किसान जिम्मेदार नहीं हैं. उसे तो समाधान चाहिए. अगर उन्हें समाधान मिल जाएगा तो वे पराली जलाने छोड़ देंगे. दिल्ली में आने से पहले किसान के घर में धुआं जाता है. पंजाब में हमारी सरकार है अगर पंजाब में पराली जल रही है तो इसके लिए आप सरकार जिम्मेदारी लेती है. हमारी सरकार को बने 6 महीने ही हुए हैं लेकिन हमने कई कदम उठाए हैं. कुछ कदमों में सफलता मिली कुछ में नहीं. मुझे उम्मीद है कि अगले साल तक पराली की समस्या खत्म हो जाएगी.’

    ‘हम पराली के धुएं की जिम्मेदारी लेते हैं’

    पंजाब के सीएम मान ने कहा, ‘हमने किसानों को पराली काटने की मशीन दी, हमने PAU एप पर मशीनों की जानकारी दी. गुरुद्वारे से अनाउंसमेंट भी करवाई गई. इसके अलावा हमने पंचायतों को जागरूक किया. पंचायतों ने मत पारित किया कि हम पराली नही जलाएंगे. हम पराली के धुंए की जिम्मेदारी लेते हैं. मगर हमें मिलकर जिम्मेदारी उठानी होगी.’

    Share With Your Friends If you Loved it!