• Mon. Jan 13th, 2025

    रांची में 23 दिन की एक नवजात बच्ची के पेट में आठ भ्रूण पाए गए

    झारखंड की राजधानी रांची में 23 दिन की एक नवजात बच्ची के पेट में आठ भ्रूण पाए गए हैं. यहां के डॉक्टरों का दावा है कि संभवत: पूरी दुनिया में इस तरह का यह पहला मामला है. मेडिकल टर्म में बच्चे के पेट में भ्रूण पाये जाने के मामले को फीटस इन फीटू कहा जाता है. नवजात शिशु के पेट एक या दो भ्रूण के केस रेयर होते हैं, लेकिन ऐसे मामले कई जगहों पर आए हैं. 

    अपनी तरह का यह पहला मामला सामने

    एक साथ आठ भ्रूण मिलने का अपनी तरह का यह पहला मामला सामने आने से डॉक्टर भी हैरान हैं. शहर के रानी चिल्ड्रन हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद बच्ची के पेट से सभी भ्रूण निकाल दिए गए हैं. बच्ची झारखंड के रामगढ़ की रहने वाली है. 10 अक्टूबर को उसका जन्म हुआ तब पेट में सूजन के चलते उसे रानी चिल्ड्रन अस्पताल में भर्ती किया गया. 

    सीटी स्कैन के आधार पर यह माना गया कि बच्ची के पेट में डर्माइट सिस्ट हो सकती है. शुरूआती इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. बुधवार को उसका ऑपरेशन हुआ तो एक साथ आठ भ्रूण निकाले गए.

    Share With Your Friends If you Loved it!