राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में एक बार फिर से धरती हिली है। शनिवार देर शाम 7.57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक हफ्ते में दूसरी बार राजधानी में भूकंप का झटका महसूस किया गया है। वहीं, उत्तराखंड के पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। एक बार फिर से भूकंप का केंद्र नेपाल रहा है।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, राजधानी और उसके आसपास के गाजियाबाद, नोएडा जैसे इलाकों में तकरीबन 54 सेकंड तक झटकों को लोगों ने महसूस किया। भूकंप के फौरन बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। वहीं, हाईराइज सोसाइटी में रहने वाले कई लोग भी अपनी सोसाइटी के बाहर आ गए।
हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली में भूकंप
इससे पहले बुधवार आधी रात को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस तरह एक हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली-एनसीआर की धरती हिली है। बुधवार को रात करीब 1:57 बजे यूपी के कुछ शहरों और दिल्ली व एनसीआर में भूकंप के झटके लगे थे। नेशनल सेंटर फॉर सेसमोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 आंकी गई थी, जिसका केंद्र नेपाल में धरती से करीब 10 किलोमीटर नीचे था। वहीं, नेपाल में भूकंप की वजह से कच्चे घरों को नुकसान भी पहुंचा था, जिससे कुछ लोगों की मौत हो गई थी।