फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) द्वारा उनके साथ “विश्वासघात” किया गया. टीम के प्रबंधक एरिक टेन हाग और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें क्लब से बाहर करने की कोशिश की. पीयर्स मॉर्गन अनसेंसर्ड टीवी शो के साथ एक इंटरव्यू में रोनाल्डो ने टेन हैग के बारे में कहा, “मैं उसके लिए सम्मान महसूस नहीं कर पाता हूं और नाही वह मेरे लिए सम्मान दिखाता है, न केवल कोच, बल्कि क्लब के आसपास के दो या तीन लोग हैं जिसने मुझे धोखा दिया है. मझे वहां वहां ठगा हुआ महसूस हुआ.’
“मुझे ठगा हुआ महसूस हुआ…”
जब इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या क्लब के वरिष्ठ अधिकारी उन्हें बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं तो रोनाल्डो ने जवाब दिया: “हां, मुझे ठगा हुआ महसूस हुआ और मुझे लगा कि कुछ लोग मुझे यहां नहीं चाहते, न केवल इस साल बल्कि पिछले साल भी ऐसा महसूस हुआ. बता दें कि रोनाल्डो अगस्त 2021 में जुवेंटस से ओल्ड ट्रैफर्ड में लौटे थे.
बता दें कि कतर में 20 नवंबर से शुरू हो रहे फीफा वर्ल्ड कप में क्रिस्टियानो रोनाल्डो आखिरी बार पुर्तगाल की जर्सी में दिखेंगे. वो 2026 यूरोपियन चैंपियनिशप में भी टीम के लिए खेलना चाहते हैं. हालांकि 2026 में वह 41 वर्ष के हो जाएंगे.