• Wed. Nov 6th, 2024

    जल्द मिलेगा अलग-अलग चार्जर के झंझट से छुटकारा, सरकार की अहम मीटिंग में सी टाइप चार्जर के लिए सहमति

    देश में अगल-अलग डिवाइस के लिए अलग-अलग चार्जर का झंझट जल्द खत्म होने वाला है. सरकार इस पर तेजी से काम कर रही है. इस कड़ी में बुधवार को हुई अहम बैठक में सहमति भी मिल गई है. नतीजतन, कॉमन चार्जिंग पोर्ट की राह आसान होती दिख रही है. मीटिंग में MAIT, FICCI, CII जैसे इंडस्ट्री एसोसिएशन समेत IIT कानपुर, IIT (BHU) वाराणसी और केंद्रीय मंत्रालयों ने भी हिस्सा लिया.  

    कॉमन चार्जिन पोर्ट पर बनी सहमति

    कॉमन चार्जिंग पोर्ट को लेकर हुई अहम मीटिंग में शामिल सभी स्टेकहोल्डर्स ने इस पर सहमति जता दी है. इसके तहत सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए सी टाइप (C Type) चार्जर पर एक राय है. कंपनियां इसे चरणबद्ध तरीके से लागू करने के पक्ष में हैं. इसके तहत लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट के लिए एक ही चार्जर होगा. हालांकि, सामान्य या फीचर के लिए अलग चार्जर होगा. लेकिन वो सभी एक जैसे डिवाइस के लिए एक समान होगा. ईयर बड्स, स्मार्ट वॉच के लिए कैसे सी टाइप चार्जर अप्लाई होगा इसके लिए सरकार की तरफ से सब कमेटी का गठन भी किया गया है.

    EV बसों के लिए भी कॉमन चार्जर की तैयारी

    सरकार ने इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग सिस्टम को भी आसान करने वाली है. अलग-अलग कंपनियों की इलेक्ट्रिक बसों के लिए भी यूनिफॉर्म चार्जिंग सिस्टम लाने की योजना है. इससे अलग-अलग बस के लिए एक तरह का चार्जिंग सिस्टम होगा. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले दिनों इस पर जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि इस विषय में अपने विभाग में बात की है.  जिसके तहत अलग-अलग कंपनियों की बसों के लिए अलग-अलग चार्जिंग पोर्ट की जरूरतों को खत्म किया जा सके. 

    Share With Your Friends If you Loved it!