• Wed. Jan 15th, 2025

    पंजाबी एक्ट्रेस दलजीत कौर का 69 साल की उम्र में निधन, ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही थीं

    पंजाबी अभिनेत्री दलजीत कौर का निधन हो गया है। दलजीत कौर ने 17 नवंबर को दुनिया को अलविदा कहा। आपको बता दें कि 69 साल की दलजीत कौर पिछले लंबे समय से बीमार चल रही थीं। दलजीत कई सुपरहिट पंजाबी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं और उनका गुजर जाना पंजाबी इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नुकसान है। उनका अंतिम संस्कार नई आबादी अकालगढ़ के श्मशान घाट में किया गया। अभिनेत्री को उनके फैन्स और सितारे श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

    ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं दलजीत कौर

    दलजीत कौर ने दिल्ली के चर्चित लेडी श्री राम कालेज से ग्रेजुएशन के बाद नेशनल स्कूल ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन, पुणे (FTII) से डिप्लोमा हासिल किया था। दलजीत कौर ने 70 से ज्यादा पंजाबी और 10 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया था। दलजीत के चचेरे भाई हरिंदर सिंह खंगुरा के मुताबिक एक्ट्रेस बीते 3 वर्षों से ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं और पिछले एक साल से कोमा में थीं। आपको बता दें कि अभिनेत्री का निधन उनके चचेरे भाई के घर में हुआ।

    Share With Your Friends If you Loved it!