• Fri. Nov 22nd, 2024

    पासपोर्ट पर सिंगल नाम वाले यात्री नहीं कर सकेंगे संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा

    Air Vehicle, Commercial Airplane, Flying, Clouds

    संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रशासन ने अपने यात्रा दिशा-निर्देशों में एक नया बदलाव करने की घोषणा की है. इसमें कहा गया है कि जिन यात्रियों का उनके पासपोर्ट पर सिंगल नाम लिखा है, और वह पर्यटक या किसी अन्य तरह के वीजा का वीजा लेने की योजना बना रहे हैं, उन्हें यूएई में यात्रा करने या यहां से कहीं और यात्रा करने की अनुमति नहीं है. यात्रियों के पहले और अंतिम नाम दोनों को स्पष्ट रूप से घोषित करने की आवश्यकता है. यह बदलाव सोमवार, 28 नवंबर से लागू हो जाएगा.

    कुछ मामलों में सिंगल नाम वाले यात्री को मिलेगी छूट 
    बयान में कहा गया है कि यूएई के अफसरों के निर्देशों के मुताबिक, पर्यटक, यात्रा या किसी अन्य प्रकार के वीजा पर यात्रा करने वाले यात्रियों के पासपोर्ट पर अगर ही नाम दर्ज होंगे तो ऐसे यात्रियों को यूएई से आने/ जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इस नियम को 21 नवंबर से ही लागू कर दिया गया है. 
    हालांकि अफसरों ने कहा है कि पासपोर्ट पर एक ही नाम वाले और निवास परमिट या स्थाई वीजा रखने वाले यात्रियों को एक नाम होने के बावजूद भी यात्रा करने की इजाजत दी जाएगी, बशर्ते पासपोर्ट में वह एक नाम ही नाम और सरनेम दोनों कॉलम में दर्ज हों. हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि ऐसा फैसला अखिर क्यों लिया गया है ? हालांकि, एयरलाइन ने लोगों से ज्यादा जानकारी के लिए अपने खाता प्रबंधक से संपर्क करने या उनकी वेबसाइट हवपदकपहव.बवउ पर जाने के लिए भी कहा है. 

    इंडिगो ने कोलकाता और यांगून के बीच पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू की 
    वहीं, इंडिगो कारगो ने कोलकाता और यांगून, म्यांमार के बीच अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा की शुरुआत की है. इंडिगो कारगो के मुख्य वाणिज्य अधिकारी महेश मलिक ने कहा, ’’हम कोलकाता-यांगून के बीच अपनी उड़ान के साथ इंडिगो कार्गाे परिचालनों को अंतरराष्ट्रीय तटों तक विस्तारित करने के लिए रोमांचित हैं. दोनों शहर प्रमुख वाणिज्यिक केंद्र हैं और उनके बीच मालवाहक सेवा भारत और म्यांमार के बीच आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करेगी.” 

    Share With Your Friends If you Loved it!