Twitter अगले शुक्रवार तक ब्लू चेक सब्सक्रिप्शन फीचर को लॉन्च कर सकता है. कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने एक ट्वीट के जवाब में इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि ट्विटर अगले शुक्रवार यानी 2 दिसंबर को अपनी ब्लू चेक सब्सक्रिप्शन फीचर को संभावित रूप से लॉन्च करेगा. मस्क ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म संगठनों और व्यक्तियों के लिए अलग-अलग रंग के चेक का उपयोग किया जाएगा.
ब्लू टिक के लिए देने होंगे हर महीने 720 रुपये
दरअसल कंपनी ने अपनी हाल ही में घोषित $8 ब्लू चेक सब्सक्रिप्शन सेवा को रोक दिया था, क्योंकि फर्जी खाते बढ़ गए थे. इसके बाद कहा गया था कि मांग के बाद ब्लू चेक सब्सक्रिप्शन सेवा 29 नवंबर को फिर से शुरू की जाएगी. Twitter Blue के लिए यूजर्स को शुल्क देना होगा. भारतीयों से प्रति माह ₹719 शुल्क लिया जाएगा, जो कि $8.93 है. हालांकि यह सामान्य $8 शुल्क से ज्यादा है. ट्विटर ब्लू को लेकर पहले मस्क ने कहा था कि विभिन्न देशों में परचेसिंग पावर के अनुपात में कीमत को समायोजित किया जाएगा.
ट्विटर ब्लू में मिलेंगी ये नई सुविधाएं
एलन मस्क ने कहा था कि ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए हर महीन 8 डॉलर देने वाले यूजर्स को और सुविधाएं मिलेंगी. इनमें यूजर्स को रिप्लाई और सर्चिंग में प्राथमिकता दी जाएगी. इस फीचर के जरिए स्पैम और बॉट अकाउंट को खत्म करने में आसानी होगी. यूजर्स को ट्विटर पर लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट करने की भी सुविधा दी जाएगी. इन यूजर्स को उन पब्लिशर्स के कंटेंट के लिए भी कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा, जो इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर काम करते हैं.