IFFI 2022 के ज्यूरी चेयरमैन नदाव लपिड को द कश्मीर फाइल्स को प्रोपेगेंडा फिल्म बताना भारी पड़ रहा है। पहले ही वह सोशल मीडिया पर भारी विरोध झेल रहे हैं, अब कानूनी पचड़े में भी फंसते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि नदाव लपिड के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हो गई है।
सुप्रीम कोर्ट के वकील ने दर्ज कराई शिकायत
गोवा में आयोजित हुए IFFI 2022 के समापन समारोह के दौरान नदाव लपिड ने कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी द कश्मीर फाइल्स को नदाव लपिड ने प्रोपेगेंडा कहते हुए वल्गर फिल्म बताया था। न्यूज एजेंसी आईएएनएस की खबर के अनुसार, लपिड के इस बयान से आहत होकर सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे वकील विनीत जिंदल ने मंगलवार को उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में विनीत ने नदाव लपिड पर आरोप लगाया है कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स को अश्लील और दुष्प्रचार कहकर कश्मीर में किए गए हिंदू समुदाय के बलिदान को कथित रूप से उन्होंने गाली दी है। उन्होंने कहा कि लपिड का बयान पूरी तरह से तोड़-मरोड़ कर और हिंदू समुदाय को भड़काने के इरादे के साथ पेश किया गया हैl
कश्मीर में हिंदुओं के बलिदान को दी गाली
विनीत जिंदल ने अपनी शिकायत में कहा, “कश्मीर में हुए इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा हिंदू नरसंहार की सच्ची कहानी पर आधारित एक फिल्म को प्रचार और अश्लील बताकर वह कश्मीर में हिंदुओं के बलिदान को गाली दे रहे हैं और हिंदू समुदाय को निशाना बना रहे हैं और हमारे देश में नफरत फैला रहे हैं।”