• Mon. Nov 25th, 2024

    Tata का बड़ा फैसला, 2024 तक एक हो जाएंगी Air India और Vistara

    टाटा ग्रुप ने मार्च 2024 तक अपनी एयरलाइंस विस्तारा और एयर इंडिया के विलय की घोषणा कर दी है। काफी समय से इस बात की चर्चा थी कि टाटा ग्रुप अपनी सारे एयरलाइन कारोबार को एक साथ ला सकता है। सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड (SIA) ने मंगलवार को विस्तारा-एयर इंडिया विलय (Vistara Air India Merger) की पुष्टि की है। एयरलाइन ने कहा कि विस्तारा के एयर इंडिया में विलय के बाद वह एयर इंडिया में 25.1 फीसदी की मालिक बन जाएगी। टाटा ग्रुप की इस समय विस्तारा में 51 फीसदी हिस्सेदारी है। बाकी बची 49 फीसदी हिस्सेदारी सिंगापुर एयरलाइन के पास है।

    2,058 करोड़ रुपये का होगा निवेश

    इस लेनदेन के हिस्से के रूप में सिंगापुर एयरलाइन एयर इंडिया में 2,058.5 करोड़ रुपये भी निवेश करेगी। एक प्रेस रिलीज में कहा गया, ‘इस प्रस्तावित मर्जर के लिए अभी कई मंजूरियां लेनी बाकी हैं। इस विलय के पूरे होने के बाद सिंगापुर एयरलाइन के पास एयर इंडिया में 25.1 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी।’

    Share With Your Friends If you Loved it!